डीएवी ने लक्ष्य क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराया

आउटडोर स्टेडियम में चल रहे बॉयज अंडर 16 क्रिकेट लीग का चौथा मैच शनिवार को समाप्त हुआ.

By UMESH KUMAR | November 8, 2025 6:01 PM

जामताड़ा. आउटडोर स्टेडियम में चल रहे बॉयज अंडर 16 क्रिकेट लीग का चौथा मैच शनिवार को समाप्त हुआ. मैच में डीएवी पब्लिक स्कूल बनाम लक्ष्य क्रिकेट अकादमी जामताड़ा के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवर का रखा गया था. पहले टॉस जीत कर लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 24.3 ओवर खेल कर 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. डीएवी की टीम ने 18.3 ओवर में दो विकेट की नुकसान पर इस लक्ष्य को से प्राप्त कर लिया. इस प्रकार डीएवी ने मैच आठ विकेट से जीत लिया. डीएवी के अनिरुद्ध गिरी ने 62 बॉल में 81 रन की शानदार पारी खेली. रूपेश मंडल लक्ष्य क्रिकेट क्लब की ओर से 19 बॉल में 23 रन और मोहित कुमार शर्मा ने 41 बॉल में 23 रन बनाये. बॉलिंग में डीएवी के रौशन किस्कू ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. अनिरुद्ध गिरी 07 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किये एवं राजन ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डीएवी के अनिरुद्ध गिरी को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है