सीएस ने फाइलेरिया की दवा खाने के लिए किया जागरूक
नारायणपुर. सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने सोमवार को सीएचसी का निरीक्षण किया.
नारायणपुर. सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने सोमवार को सीएचसी का निरीक्षण किया. इस अवसर पर सीएस ने चिकित्सा पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. सीएस प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके. सिंह के साथ जेरुआ गांव पहुंचे, जहां एमडीए/आइडीए कार्यक्रम की जांच की. इसक्रम में उन्होंने जेरुआ गांव में लोगों से फाइलेरिया दवा खाने के बारे में जानकारी ली. इस कार्यक्रम को लेकर दीवाल लेखन देखकर संतुष्टी जाहिर की. सीएस ने हाइस्कूल नारायणपुर पहुंच कर बच्चों को फाइलेरिया के बारे में जानकारी दी. फाइलेरिया की दवा खाने को लेकर बच्चों को जागरूक किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरनव चक्रवर्ती, एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल कुमार रवानी, लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
