जामताड़ा में गौ माता की निकली गयी प्रभातफेरी

जामताड़ा. चाकड़ी स्थित दो दिवसीय गौशाला मेला सोमवार को शुरू हो गया.

By UMESH KUMAR | November 3, 2025 9:32 PM

जामताड़ा. चाकड़ी स्थित दो दिवसीय गौशाला मेला सोमवार को शुरू हो गया. शाम में आमसभा हुई. गौशाला में साल भर की गतिविधियों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. आय-व्यय का ब्योरा देने के साथ ही गोशाला की वर्तमान आवश्यकता के बारे में भी बताया गया. वहीं सुबह में गौ माता प्रभातफेरी निकाली गयी. वहीं सोमवार की शाम मेले के उद्घाटन के साथ ही मेले का रंग चढ़ने लगता है. आस-पास के ज्यादातर लोग पहले दिन ही मेले में पहुंचे. मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ बच्चों के लिए खिलौने व शृंगार के प्रसाधन की दुकानें सजी है. मेले को आकर्षक बनाने के लिए परिसर में प्रतिमा सजाकर झांकी बनाई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है