कांग्रेस नगर कमेटी ने राजीव गांधी को किया याद

जामताड़ा. नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा के आवासीय कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई.

By UMESH KUMAR | August 20, 2025 8:07 PM

जामताड़ा. नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा के आवासीय कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा सहित अन्य ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी युग पुरुष थे. वे आधुनिक भारत के निर्माता थे. उन्हीं की देन है कि आज हर भारतीय कंप्यूटर एवं सेल फोन चला रहे हैं. उन्होंने सपना देखा था कि भारत के हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचे. मौके पर रियाज शेख, गुलाब अंसारी, रॉयल, सागर महतो, कुणाल महतो, रवि आदि कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है