कंप्यूटर ऑपरेटरों काला बिल्ला लगाकर किया काम

जामताड़ा. झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है.

By UMESH KUMAR | June 9, 2025 8:25 PM

संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. सोमवार को जिले के कंप्यूटर ऑपरेटरों व अन्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि सरकार का नियमावली कर्मियों के हित में नहीं है. इसी विरोध में झारखंड के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. कहा यह आंदोलन अभी जारी रहेगा. मौके पर संजय कुमार यादव, शुभम कुमार, जितेंद्र भैया, जगदीप तिवारी आदि कर्मी थे. 09, 10 एवं 11 जून को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, 11 जून को संध्या 06ः00 बजे जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 12 जून को जिला मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. 15 जून को राँची में राज्यस्तरीय एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है