90 दिनों में अधिकतम मामलों के निष्पादन का पूरा करें लक्ष्य: पीडीजे

90 दिनों में अधिकतम मामलों के निष्पादन का पूरा करें लक्ष्य: पीडीजे

By UMESH KUMAR | July 7, 2025 8:07 PM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थकारियों के साथ विशेष मध्यस्थता अभियान के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई. प्रधान जिला जज ने बताया कि 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान 1 जुलाई से आरंभ हो चुका है, जो 30 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान सभी मध्यस्थकारियों को उपलब्ध कराए गए मामलों में मध्यस्थता कर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करना है. उभय पक्षों से संयुक्त और एकल सत्र में वार्ता कर समाधान निकालना होगा. इस अभियान में दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, आपराधिक, भूमि अधिकरण, उपभोक्ता विवाद आदि मामले उपलब्ध कराए जाएंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने बताया कि पांच बेंच बनाए गए हैं, जो मध्यस्थता केंद्र में प्राप्त मामलों का निष्पादन करेंगे. किसी भी समस्या की स्थिति में उन्हें सूचना दी जा सकती है. बैठक में सभी मध्यस्थकारी उपस्थित थे. मौके पर मध्यस्थकारी सौमित्र सरकार, सुरेश प्रसाद सिंह, त्रिलोचन पांडे, मो. सुफियान, मुक्ता मंडल, मुकेश कुमार सिंह, स्नेह लता पांडे, चंडी दास पुरी, पुष्पा कुमारी, चंद्रशेखर सिंह, तुषार क्रांति घोष आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version