विधवा व दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने की शिकायत
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय में बुधवार को डीसी रवि आनंद ने कैंप कार्यालय का आयोजन किया.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय में बुधवार को डीसी रवि आनंद ने कैंप कार्यालय का आयोजन किया. प्रखंड क्षेत्र से आए 39 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने सभी समस्याओं को बारी-बारी से सुनते हुए अंचल अधिकारी को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इस क्रम में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आपदा राहत, जमीन विवाद, मनरेगा पशुशेड, अबुआ आवास/पीएम आवास के लिए कुरुवा पंचायत के स्वयंसेवक द्वारा अवैध राशि की मांग किए जाने की शिकायत की गयी. वहीं कुरुवा पंचायत में स्वयंसेवक द्वारा अवैध राशि की मांग की शिकायत पर उससे स्पष्टीकरण करने व तत्काल हटाने का निर्देश दिया. बागबेड़ निवासी एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के दिव्यांगता पेंशन के लिए फरियाद की. उसने बताया कि काफी दौड़ भाग करने पर भी अब तक पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है. इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देकर ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृति-पत्र बच्चे को प्रदान किया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीएसओ क्यूम अंसारी, सीओ चोनाराम हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
