सीएम ने दिवंगत सुशील मरांडी के परिवार को दी एक करोड़ सहायता

जामताड़ा. जेबीसी प्लस टू स्कूल के प्राचार्य सह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुशील मरांडी का 19 मई को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.

By UMESH KUMAR | August 28, 2025 8:01 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जेबीसी प्लस टू स्कूल के प्राचार्य सह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुशील मरांडी का 19 मई को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. उनका इलाज आसनसोल के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में चल रहा था. मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल जाकर इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की थी. उस दौरान मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने परिवार से मिलकर आश्वस्त किया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार को राहत राशि उपलब्ध कराएंगे. उसी वादे को निभाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री की उपस्थिति में स्वर्गीय मरांडी के परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा. इस अवसर पर जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि हमने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे सब असहाय है. परंतु परिवार की पीड़ा कम करने के लिए हमारी सरकार ने जो राहत दी है, वह अतुलनीय है. मुख्यमंत्री का आभारी हूं, जिन्होंने अपने वादे के अनुसार आज सहायता राशि सौंपी. मौके पर दिवंगत शिक्षक की पत्नी पार्वती हंसदा, उनके पुत्र अमित कुमार मरांडी, सुमित मरांडी, रिशु मरांडी सहित परिजन बीना बास्की, नलिनी सोरेन, आशा मुर्मू व इबिमाईल टुडू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है