सेंट एंथोनी विद्यालय में उत्सव, अनुशासन व प्रतिभा का अनूठा संगम बनी क्रिसमस गैदरिंग

विविध प्रकार के सांस्कृतिक, खेलकूद एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इनमें स्पून एंड मार्बल रेस, कोन बैलेंसिंग रेस, टग ऑफ वॉर, नृत्य प्रतियोगिता तथा कॉपी रेस प्रमुख रही.

By BINAY KUMAR | December 23, 2025 11:22 PM

जामताड़ा. जामताड़ा के पुलिस लाइन क्षेत्र में स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय की नयी शाखा परिसर में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक एवं सुसज्जित रूप से सजाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के साथ किया गया. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध प्रकार के सांस्कृतिक, खेलकूद एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इनमें स्पून एंड मार्बल रेस, कोन बैलेंसिंग रेस, टग ऑफ वॉर, नृत्य प्रतियोगिता तथा कॉपी रेस प्रमुख रही. सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर एक-दूसरे को चॉकलेट एवं उपहार वितरित किए, जिससे सौहार्द एवं आनंद का वातावरण निर्मित हुआ. विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने अपने संबोधन में क्रिसमस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, शांति, सौहार्द एवं मानवता के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के प्रति उत्तरदायी, संवेदनशील एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी. इसके पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि इस प्रकार के सह-पाठ्यक्रमीय, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संबंधी कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास करते हैं. कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के ब्रांच इंचार्ज नीरज कुमार तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के सहयोग एवं समर्पण की सराहना की. मौके पर विजन ई-सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, शिक्षक राजा रमन भैया, सुब्रत दुबे, सौरव यादव, अनीश रंजन, तापस कुमार, तृषा पाल, सुरभी सिंह, चैताली तिवारी, प्रीति सिंह, रेशमी, मुस्कान, रेहाना सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है