ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस पर दिया प्रेम का संदेश
नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को ईसाई समुदाय ने क्रिसमस श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया.
फोटो – 07 मतुवाडीह चर्च के समीप विशेष प्रार्थना सभा में जुटे ईसाई समुदाय के लोग प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को ईसाई समुदाय ने क्रिसमस श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया. प्रखंड के नावाडीह, मतुवाडीह, मोहनपुर स्थित चर्चों में सुबह से ही क्रिसमस मनाने को लेकर चहल-पहल देखने को मिली. क्रिसमस पर चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. क्रिसमस को लेकर सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. इसमें बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़े संदेशों का वाचन किया गया. उनके बताए प्रेम, करुणा व भाईचारे के संदेशों को अपनाने का आह्वान किया गया. ईसाई धर्मावलंबियों ने बताया कि क्रिसमस प्रभु यीशु से विश्व के सभी लोगों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गयी. कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि मानवता, त्याग और सेवा का संदेश देने वाला पर्व है. मतुवाडीह चर्च के समीप आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में अभिजीत दास, मोहित दास, बबलू दास, कल्पना दास, प्रदीप दास, सुमन दास, शक्तिमान दास, संदीप दास, सुबोधन दास, तरुण दास, विजय दास, प्रकाश दास, उज्ज्वल दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
