जिले के 15 केंद्रों में होगी चौकीदार नियुक्ति परीक्षा, 4784 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति को लेकर बैठक हुई.
जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति को लेकर बैठक हुई. डीसी ने कहा जामताड़ा जिलांतर्गत चौकीदारों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 27 अप्रैल को एक पाली में पूर्वाह्न 9:00 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक आयोजित होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 07:00 बजे रिपोर्टिंग करना होगा पूर्वाह्न 08:45 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यह परीक्षा जिले के कुल 15 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर अंचलवार अभ्यर्थियों के बीच 22 अप्रैल से एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है, जिसे गुरुवार तक वितरित कर लिया जाएगा. कहा इस परीक्षा में कुल 4784 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. इन परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा परीक्षा केंद्र का नाम – अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1. इंटर महिला कॉलेज जामताड़ा – 216 2. सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, न्यू टाउन – 569 3. डीएन उच्च विद्यालय जामताड़ा – 330 4. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायछंद – 144 5. ज्ञान रेणु विद्या निकेतन स्कूल, पांडेडीह – 186 6. जेबीसी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, जामताड़ा – 716 7. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोधबांध – 127 8. आदर्श मध्य विद्यालय, कायस्थपाड़ा – 300 9. सावित्री देवी डीएवी, नामूपाड़ा – 657 10. उत्क्रमित उवि सोनबाद – 264 11. संत जोसफ स्कूल, श्रीरामपुर – 190 12. आइटीआइ जामताड़ा – 240 13. द मिशन स्कूल, राजपल्ली – 200 14. संत एंथोनी स्कूल, कायस्थपाड़ा – 300 15. एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, बुधूडीह – 345 कन्फ्यूजन होने पर सीधे हमें करें कॉल : एसपी एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने कहा समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्य करेंगे. उन्होंने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को एक बार अपने स्तर से परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर केंद्र की खामियां प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में सबों की भूमिका महत्वपूर्ण है. कहा कुछ भी कन्फ्यूजन हो तो सीधे मुझे कॉल कर सकते हैं. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
