चाैकीदार पद अभ्यर्थियों ने डीसी कार्यालय का किया घेराव
जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में जिला स्तरीय चौकीदार प्रतियोगिता परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया.
फोटो – 14 उपायुक्त कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों के साथ वीरेंद्र मंडल व अन्य संवाददाता जामताड़ा जिले में बुधवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में जिला स्तरीय चौकीदार प्रतियोगिता परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया. इस दौरान अनियमितता की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी. इस दौरान दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद थे. मौके पर अभ्यर्थियों ने कहा कि हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय चौकीदार प्रतियोगिता परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, जिससे योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने आरोप लगाया कि परीक्षा में पारदर्शिता की कमी रही और प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती गई. उन्होंने कहा की मैंने प्रारंभ से ही चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामला उठाया हैं. इन सब मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. अगर जिला प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उसके लिए मुझे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़े तो मैं वहां तक भी जाऊंगा, लेकिन सुपात्र अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा. कहा कि चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में समिति बनाकर प्रश्नपत्र विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया जाना था और 13 अप्रैल तक समिति के पास जाना था, लेकिन इन सब बातों का अनुपालन नहीं किया गया. ना ही इस बात की स्पष्टता है कि प्रश्न पत्र कहां रहा किस सुरक्षा घेरे में रहा. परीक्षा के दौरान जो प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को दिए गए उन प्रश्न पत्रों में किसी प्रकार का कोई सीरियल नंबर नहीं था, ना ही केंद्र अधीक्षक का हस्ताक्षर था. अन्य परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में परीक्षार्थी को किसी तरह का प्रश्न पत्र का कार्बन कॉपी को नहीं दिया गया, जल्दबाजी में परीक्षा परिणाम की घोषणा की गयी. एक ही रोल नंबर के अभ्यर्थी का दोबारा रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें प्राप्तांक अलग-अलग दिया गया. घेराव के बाद भाजपा नेताओं ने उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. मौके पर सुजन कुमार सिंह, प्रकाश मंडल, चंदन सिंह, तोफिक अंसारी, अतिशर सोरेन, अजय कुमार सोरेन, राम कुमार सोरेन, विकास टुडू, वीरू कोल, संजय कुमार कोल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
