चिरेका ने रेलवे उपकरण प्रदर्शनी में किया शानदार प्रदर्शन
मिहिजाम, भारत मंडपम, नयी दिल्ली में आयोजित 16वां अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी 2025 में चिरेका ने शानदार प्रदर्शन किया है.
प्रतिनिधि, मिहिजाम, भारत मंडपम, नयी दिल्ली में आयोजित 16वां अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी 2025 में चिरेका ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय रेलवे की अग्रणी लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई चितरंजन रेलइंजन कारखाना 15 से 17 अक्तूबर तक भारत मंडपम में जारी 16वां अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी में भाग ले रही है. यहां चिरेका आधुनिक और तकनीकी नवाचारों से युक्त लोकोमोटिव के स्केल मॉडल का प्रदर्शन कर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मौके पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार एवं सदस्य परिचालन एवं व्यवस्था विकास रेलवे बोर्ड हितेंद्र मल्होत्रा ने चिरेका स्टॉल का परिभ्रमण किया. इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में चिरेका ने स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं के दौरान अपनी शानदार 75 वर्षों की यात्रा और मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत निर्मित अपने इंजनों के मॉडल का प्रदर्शन किया है. चिरेका इस प्रतिष्ठित औद्योगिक मेले में अन्य मॉडलों और प्रदर्शनों के साथ डब्ल्यू- 5 पुश-पुल एयरोडायनेमिक डब्ल्यू एजी 9एचसी और डब्ल्यूएजी 9एचसी ट्विन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को प्रमुखता से प्रदर्शित कर रहा है. इंटरएक्टिव डिजिटल डिसप्ले और इंफोग्राफिक्स के माध्यम से अपनी विनिर्माण क्षमता का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, जो रेलवे में आत्मनिर्भरता की दिशा में लोकोमोटिव इकाई के स्वदेशी विकास को बढ़ावा देता है. इस अवसर पर चिरेका की ओर से मुख्य विद्युत अभियंता हरीश मित्तल, जनसंपर्क अधिकारी चित्रसेन मंडल, उपमहाप्रबंधक उत्तम कुमार माइति, डिप्टी सीएमएम डिपो कुमार परमानंद, एसईई डिजाइन आशीष कुमार, एसईई सुनील कुमार ने आगंतुकों और उद्योग विशेषज्ञों को चिरेका के उत्पादों और नवाचारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
