जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी आज, जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर है. शुक्रवार 5 सितंबर को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ यह पर्व मनाया जाएगा.
संवाददाता, जामताड़ा. जिले में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर है. शुक्रवार 5 सितंबर को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ यह पर्व मनाया जाएगा. इसे लेकर विभिन्न गांवों तक खास रौनक देखने को मिल रही है. मस्जिदों, मदरसों और मोहल्लों में इस्लामी झंडों की सजावट की गयी है. जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइटों से गलियां जगमगा रही हैं. मान्यता है कि इस दिन मक्का शहर में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इस अवसर पर लोग उनकी दी हुई शिक्षाओं और नेक रास्तों को याद करते हैं. मस्जिदों और मदरसों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां बच्चों को पैगंबर साहब की जिंदगी और उनकी बतायी राह के बारे में तालीम दी जाएगी. रात भर इबादत और दुआएं करने की परंपरा भी निभायी जाएगी.
विभिन्न इलाकों से निकलेगा जुलूस :
जामताड़ा प्रखंड के पाकडीह, सरखेलडीह, मियांडीह, राजबाड़ी, रहमुडंगाल, चिरुनबांध, बुधुडीह, नाराडीह, पोसोइ और मोहड़ा से जुलूस निकाला जाएगा. सभी गांवों का जुलूस सहाना पुल के पास एकत्र होगा. वहां से यह जुलूस ब्लॉक रोड होते हुए सुभाष चौक और पूरे बाजार का भ्रमण करेगा. अंत में जुलूस का समापन पाकडीह मदरसा निजामियां गरीब नवाज में किया जाएगा. मदरसा निजामियां गरीब नवाज पाकडीह व सरखेलडीह जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर रजा और मदरसा के सचिव मुर्तजा अंसारी ने बताया कि जुलूस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जगह-जगह स्वागत के पंडाल लगाए जा रहे हैं. त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर सभी थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से हर चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
