सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की हो सीबीआइ जांच : अमर बाउरी

जामताड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन किया गया.

By UMESH KUMAR | September 11, 2025 6:45 PM

आक्रोश. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी प्रखंड मुख्यालयों में किया प्रदर्शन संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री अमर बाउरी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार आदिवासियों के हितैषी मुख्यमंत्री रहते हुए हो रही है. इसे लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया. अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन राज्यपाल के नाम से ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा संताल परगना का युवा राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता था, जो अपने घर में 400 असहाय आदिवासियों बच्चों का पालन पोषण करके उनको शिक्षा दे रहा था. ऐसे सूर्य हांसदा को अपराधी बताकर पुलिस ने हत्या कर दी. कहा कि हेमंत सरकार कह रही है कि यह हत्या नहीं है. वह भागने का कोशिश कर रहा था. इसी कारण उसका एनकाउंटर किया गया. आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए एक आदिवासी युवा की हत्या कर दी गयी. अगर कांग्रेस, राजद और झामुमो की गठबंधन सरकार यह मानती है कि सूर्या हांसदा की सच में एनकाउंटर हुआ है, तो दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए वहां के लोगों का, उनके परिवार का, आदिवासी संगठनों का डिमांड है कि सूर्या हांसदा के एनकाउंटर का सच जनता के सामने आना चाहिए. भाजपा कह रही है कि यह सुनियोजित हत्या की गयी है. इसलिए इसकी जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. कहा कि झारखंड सरकार कह रही है कि हम आदिवासी के शुभचिंतक हैं. जल, जमीन, जंगल के रक्षक हैं, वही आदिवासी मुख्यमंत्री आज आदिवासी की जमीन रिम्स 2 के नाम पर यहां के स्वास्थ्य मंत्री के इशारे पर जबरदस्ती अधिग्रहण करने में अडिग है. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के रहते हुए भी हर दिन अस्पतालों में नवजात की मौत हो जाती है. कुछ दिन पहले भी नारायणपुर अस्पताल में एक नवजात की मौत हुई और मुकदमा भी नवजात के संबंधियों पर हो गया. कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. उसको भी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. क्योंकि पता नहीं सदर अस्पताल में क्या इलाज होता. कार्यक्रम प्रभारी कमलेश मंडल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में पूरे झारखंड में हर विभाग में अव्यवस्था फैली है, जब से जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है, तब से पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल ने किया. मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, जिला महामंत्री मितेश साह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, भाजपा नेता तरुण गुप्ता, विनोद मंडल, जिला मंत्री सुजाता सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन, जिला मीडिया प्रभारी आभा आर्या, प्रदीप राउत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है