दिसंबर में जामताड़ा नगर पंचायत व मिहिजाम नप में लगेगा कैंप

जामताड़ा प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं और अंचल कर्मियों की बैठक हुई, जिसमें पेंशनधारियों के घर-घर भौतिक सत्यापन पर चर्चा की गई। सीओ और प्रभारी बीडीओ अविश्वर मुर्मू ने पेंशनधारियों की जीवित स्थिति की जांच के लिए सेविकाओं को निर्देश दिए, ताकि मृत व्यक्तियों की सूची बनाकर बैंक से पेंशन राशि की रिकवरी सुनिश्चित की जा सके। सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता जरूरी है। 1 से 2 दिसंबर तक जामताड़ा नगर पंचायत और 1 से 4 दिसंबर तक मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में पेंशनधारियों के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। पेंशनधारियों को आवश्यक दस्तावेज लेकर कैंप में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया।

By UMESH KUMAR | November 17, 2025 7:24 PM

इंदिरा गांधी पेंशनधारियों के सोशल ऑडिट व भौतिक सत्यापन को लेकर हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा प्रखंड सह अंचल सभागार में सोमवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं अंचल कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सीओ सह प्रभारी बीडीओ अविश्वर मुर्मू ने की. उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों के घर-घर जाकर उनके जीवित होने की स्थिति का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इस कार्य में सेविकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तय की गई है. सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे जामताड़ा नगर पंचायत और मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के सभी पेंशनधारियों का सत्यापन कर उन व्यक्तियों की सूची तैयार करें जो अब जीवित नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मृत पेंशनधारियों के नाम पर चल रही पेंशन की राशि बैंक द्वारा रिकवरी कराई जाएगी, इसलिए सत्यापन कार्य पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से किया जाना आवश्यक है. यह भी बताया गया कि जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के पेंशनधारियों के लिए विशेष कैंप 1 दिसंबर से 2 दिसंबर तक दुलाडीह स्थित नगर भवन में आयोजित किया जाएगा. वहीं, मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के पेंशनधारियों के लिए 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक नगर भवन मिहिजाम में कैंप लगाया जाएगा. उन्होंने पेंशनधारियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर कैंप में उपस्थित होकर अपने साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड अवश्य लेकर आएं, ताकि सत्यापन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके. मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार महतो, रविंद्र कुमार सैनी सहित अन्य अंचल कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है