भाजपा नेता ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने गांधी मैदान के समीप एक प्रेस वार्ता की. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

By UMESH KUMAR | April 26, 2025 9:38 PM

जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने गांधी मैदान के समीप एक प्रेस वार्ता की. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. कहा कि इस तरह की घटनाएँ देश की एकता और अखंडता को चुनौती हैं और इनका सख्ती से मुकाबला किया जाना चाहिए. उन्होंने मारे गये निर्दोष सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, आतंकवाद मानवता के विरुद्ध एक घिनौना अपराध है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई कर रही है और हम सभी को एकजुट होकर इस लड़ाई को मजबूत करना होगा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षा के मोर्चे पर और अधिक सशक्त हो रहा है. ऐसे कायराना हमलों से हमारे सैनिकों का मनोबल टूटने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के गुनाहगार आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है