पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत, महिला घायल
जामताड़ा कोर्ट रोड में टाउन थाने के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पहले सड़क से गुजर रही महिला को टक्कर मारी, फिर सामने से जा रही बाइक सवार को धक्का मारते हुए भाग निकला.
संवाददाता, जामताड़ा, जामताड़ा कोर्ट रोड में टाउन थाने के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पहले सड़क से गुजर रही महिला को टक्कर मारी, फिर सामने से जा रही बाइक सवार को धक्का मारते हुए भाग निकला. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक बाइक से करीब 10 फीट दूर जा गिरा. इससे उसकी गर्दन मुड़ गयी. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और टाउन थाने की पुलिस को भी तत्काल पहुंच गयी, लेकिन इस बीच मौके का फायदा उठाकर तेज रफ्तार सब्जी लदी पिकअप को लेकर ड्रावर फरार हो गया. टाउन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह तत्काल बाइक सवार को पुलिस वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने जांच के बाद बाइक सवार युवक को मृत करार दिया. हादसे का शिकार बना युवक 25 वर्षीय मंजीत सोरेन जामताड़ा थाना क्षेत्र के ही अमलाबनी गांव का रहने वाला था. वहीं दूसरी ओर हादसे में घायल हुई महिला को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन की टक्कर से महिला के हाथ में और शरीर के कई हिस्सों पर चोट आई है. हाथ में फ्रेक्चर है, लेकिन हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कुछ देर के बाद यातायात को सुचारू बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
