पिकअप से टकराई बाइक, एक बच्ची समेत तीन घायल

जामताड़ा. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे स्थित जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल के पास तेज रफ्तार बाइक ने पिकअप वैन के पीछे जोरदार धक्का मार दिया.

By UMESH KUMAR | August 18, 2025 7:57 PM

संवाददाता, जामताड़ा. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे स्थित जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल के पास तेज रफ्तार बाइक ने पिकअप वैन के पीछे जोरदार धक्का मार दिया. इससे बाइक पर सवार एक बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. काफी देर तक सड़क पर घायल तड़पता रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस दी. काफी देर के बाद 108 एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची और घायलों को राहगीर के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो व्यक्ति का पैर कई जगह टूट गया है. वहीं एक छोटी बच्ची भी घायल है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने धनबाद रेफर कर दिया है. घायल सरवन कुमार राय ने बताया कि अपने भाई पवन कुमार राय के साथ बाइक से आस्ताजोड़ा कोरबना गांव से रायडीह गांव मनसा पूजा में अपनी बेटी की ससुराल जा रहे थे. दक्षिणबहाल ओवरब्रिज के पास आगे एक पिकअप वाहन जा रहा था. रोड पर ब्रेकर रहने के कारण जैसे ही पिकअप स्लो हुआ, वैसे ही बाइक पिकअप के पीछे टकरा गयी. राहगीरों ने बताया कि बाइक चालक शराब के नशे में धुत था. वे काफी तेज रफ्तार बाइक चला रहे थे. इस वजह से बाइक को नियंत्रण नहीं कर सका. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है