राजद के जिला संयोजक बने भोला यादव
जामताड़ा के पटोदिया धर्मशाला में हुई राजद की बैठक, दो गुटों में जमकर हुई बहस
संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा जिला राजद की बैठक जामताड़ा के पटोदिया धर्मशाला में रविवार को मंसूर रहमान की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बैठक काफी हंगामेदार रही. काफी देर तक दो गुटों में जमकर बहस हुई. इसके बाद बैठक में चर्चा की गयी कि जामताड़ा जिला राजद की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जामताड़ा जिला में हर बूथ में एक बीएलए बनाना है. ये काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिला में एक संयोजक की जरूरत है. इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व राजद जिलाध्यक्ष भोला यादव को संयोजक के रूप में चुना गया. बैठक में निर्णय लिया कि जिले के 6 प्रखंड और 2 नगर में भी बैठक कर बीएलए बनाना है. नवचयनित संयोजक भोला यादव ने कहा कि उन्हें सौंपे गये दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाते हुए संगठन को मजबूत करेंगे. मौके पर प्रदेश महासचिव दिवाकर महतो, प्रदेश सचिव सह नाला विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व प्रत्याशी अशोक माजी, वरीय नेता जाकिर अंसारी, राजीव रंजन मंडल, उत्तम सिन्हा, शिबू पासवान, नाला प्रखंड अध्यक्ष जयदेव घोष, कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष राजेश हेम्ब्रम, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.
निवर्तमान राजद जिला अध्यक्ष ने किया विरोध :
इधर, निवर्तमान राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने बैठक का विरोध किया. उन्होंने बैठक की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया. कहा कि बैठक में कई प्रखंड अध्यक्ष भी नदारद हैं, तो फिर इस बैठक का क्या औचित्य है. दिनेश यादव ने कहा कि पूरी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी जायेगी. वहीं प्रदेश महासचिव सतपाल यादव ने भी बैठक को लेकर आपत्ति जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
