बीइइओ ने सीआरपी-बीआरपी को दिये कई निर्देश
बिंदापाथर. बीआरसी नाला में सीआरपी-बीआरपी की बैठक बीइइओ मिलन कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई.
बिंदापाथर. बीआरसी नाला में सीआरपी-बीआरपी की बैठक बीइइओ मिलन कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सहित सावित्रीबाई फुले, ओलंपियाड, स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे , इंस्पायर अवार्ड, इको क्लब नोटिफिकेशन, कल्याण पोर्टल, यूू डायस प्लास में टीचर का प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल एवं स्टूडेंट मोड्यूल, ई-विद्यावाहिनी में शिक्षक छात्र की उपस्थिति आदि की समीक्षा की. इस दौरान बीइइओ ने सीआरपी-बीआरपी को निर्देश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे तमाम योजनाओं को गंभीरता पूर्वक लें. नाला प्रखंड को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करना है. मौके पर बीपीओ नित्यानंद गोराई, बीआरपी सुनील गोराई, सीआरपी समीर महतो, समर लायेक, रासबिहारी झा, बिधान चंद्र साधु, हरिशंकर मंडल, लेखापाल जयशंकर मुर्मू, विप्लव माजी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
