सीएसपी केंद्र के संचालक बनकर महिलाओं से लाखों की ठगी

मिहिजाम. नगर के गुरुद्वारा निकट स्थित इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि उनके शाखा की ओर से कोई सीएसपी केंद्र वर्तमान में संचालित नहीं है.

By UMESH KUMAR | September 26, 2025 9:53 PM

मिहिजाम. नगर के गुरुद्वारा निकट स्थित इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि उनके शाखा की ओर से कोई सीएसपी केंद्र वर्तमान में संचालित नहीं है. पूर्व में जो सीएसपी केंद्र संचालित था उसे 19 मार्च 2025 से बंद कर दिया गया है. इसलिए ग्राहक किसी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक शाखा से लेनदेन करें. दरअसल इंडियन बैंक शाखा के निकट स्थित इंडियन बैंक के सीएसपी केंद्र के संचालक की ओर से सैकड़ों छोटे ग्राहकों के लाखों रुपये वापस नहीं करने का मामला सामने आया है. पिछले कई दिनों से इस सीएसपी केंद्र पर ग्राहक अपने रुपये लेने के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन संचालक राजेश गुप्ता को सीएसपी केंद्र में नहीं देखा जा रहा था. ग्राहकों ने जब अपने खाते को बैंक से अपडेट कराया तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके द्वारा सीएसपी केंद्र को अब तक जमा दी जा रही राशि उनके खाते में जमा नहीं है. इससे उनके होश उड़ गए हैं. ग्राहकों में अधिकांश घरेलू महिलाएं हैं जो छोटी-छोटी बचत कर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहती हैं. यह प्रकरण सामने आने के बाद महिलाएं सीएसपी केंद्र के बाहर शोर-गुल कर अपनी जमा राशि को वापस देने की मांग कर रही थी. इधर बैंक प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ते हुए इस मामले में कहा है कि उनके द्वारा उक्त सीएसपी को मार्च महीने में ही बंद घोषित बैंक के द्वार पर नोटिस चिपका दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है