जिप अध्यक्ष के विरुद्ध दूसरे दिन भी दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
कुल नौ जिला परिषद सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है. हालांकि प्रस्ताव सौंपने के समय हस्ताक्षर करने वाले नौ सदस्यों में से एक सदस्य उपस्थित नहीं थे.
जामताड़ा. जामताड़ा समाहरणालय में मंगलवार को दूसरी बार जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीडीसी निरंजन कुमार को आवेदन दिया गया. जिप सदस्य दीपिका बेसरा के नेतृत्व में कुल नौ जिला परिषद सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है. हालांकि प्रस्ताव सौंपने के समय हस्ताक्षर करने वाले नौ सदस्यों में से एक सदस्य उपस्थित नहीं थे. आठ सदस्य के रहने पर डीडीसी ने आवेदन को अपने पास रख लिया है. बता दें कि सोमवार को भी अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन देने डीडीसी के पास पहुंचे थे. परंतु कोरम पूरा नहीं होने पर प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया था. नियमों के तहत विशेष बैठक बुलाने की प्रक्रिया शुरू होगी. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जिप सदस्यों का आरोप है कि जिप अध्यक्ष राधा रानी सोरेन तीन डीसी के कार्यकाल को देख चुकी है. अब तक किसी भी डीसी के साथ बैठक नहीं बुला पायी है. इस कारण योजनाओं का क्रियान्वयन और विकास कार्य बाधित हो रहा है. जिप अध्यक्ष ने विभिन्न समिति व सभापति का अब तक मनोनयन नहीं किया है. साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा किया जा चुका है. योजनाओं के विकास कार्य में पारदर्शिता नहीं है. मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है. क्या कहते हैं डीडीसी : अविश्वास प्रस्ताव सौंपते समय जिन सदस्यों के हस्ताक्षर हैं, उनका उपस्थित होना आवश्यक है. एक सदस्य मौजूद नहीं था. आवेदन को रख लिया गया है. राज्य मुख्यालय से मंतव्य लिया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. – निरंजन कुमार, डीडीसी क्या कहतीं हैं जिप अध्यक्ष : साजिश के तहत हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. कुछ लोग इसे जानबूझकर राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. जनता की सेवा हमारा उद्देश्य है और ऐसे हथकंडों से हम विचलित नहीं होंगे. सच्चाई जनता के सामने है. – राधा रानी सोरेन, जिप अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
