जेबीसी विद्यालय से सुभाष चौक तक चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

जामताड़ा. एसडीओ अनंत कुमार ने नगर पंचायत, डीटीओ सहित परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की.

By UMESH KUMAR | August 23, 2025 10:19 PM

– फल, सब्जी, मछली के अस्थायी दुकान किये जायेंगे शिफ्ट : एसडीओ संवाददाता, जामताड़ा. एसडीओ अनंत कुमार ने नगर पंचायत, डीटीओ सहित परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की. बताया कि जामताड़ा शहरी में सड़क किनारे मछली फल एवं सब्जी विक्रेताओं की ओर से किये गये अतिक्रमण तथा टावर चौक के आसपास सड़क किनारे से ठेला/खोमचा आदि को हटाया जायेगा. बताया कि डीसी रवि आनंद के प्राप्त निर्देश के आलोक में सड़क किनारे मछली, फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा. अतिक्रमण को हटाकर दुकानदारों को नये चिह्नित स्थानों पर स्थानांतरित करने पर निर्देश दिया है. एसडीओ ने माइकिंग के माध्यम से संपूर्ण शहरी क्षेत्र अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत एवं जिला परिवहन कर्मियों को दिया. अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस तामिला करने को कहा. दुकानदारों को नये स्थानों पर स्थानांतरित करने का चिह्नित स्थान यथा गांधी मैदान, पुराना हटिया, रास मेला आदि जगह है. यहां पर साफ-सफाई कराकर सूची तैयार करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को दिया गया है. जिला परिवहन कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सड़क के किनारे यत्र-तत्र वाहन खड़ा करने वालों के वाहनों की चालान काटने की कार्रवाई करें. वाहनों को जब्त कर उसे स्थानीय थाने में सुपुर्द करने के लिए कारगर कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई करें. सहयोग के लिए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया. दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि इस कार्य में किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न की जाती है तो उन्हें चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करेने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि जेबीसी विद्यालय से सुभाष चौक तक फल, सब्जी, मछली के अस्थायी दुकानों को पुराना हटिया एवं रास मेला हटिया में तथा चाट गुपचुप एवं चाउमीन के ठेले को गांधी मैदान के कोने में आबंटित स्थान पर स्थानांतरित किया जायेगा. उक्त निर्देश के आलोक में इन दुकानदारों को नगर पंचायत की ओर से नोटिस देकर 48 घंटों के अंदर अपना- अपना दुकान, ठेला को आबंटित स्थान पर स्थानांतरण करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश प्राप्त है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोमा खंडैत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है