किराये के भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल में होंगे शिफ्ट

जामताड़ा जिले में 1193 आंगनबाड़ी केंद्र हैं संचालित, 331 केंद्र हैं किराए पर. राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिले में किराए के मकानों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार हो रही है.

By BINAY KUMAR | November 21, 2025 11:55 PM

जामताड़ा. जिले में किराए के मकानों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को आसपास के सरकारी स्कूलों के भवनों में शिफ्ट करने की तैयारी है. राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिले में किराए के मकानों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार हो रही है. सर्वे कराकर यह देखा जायेगा कि इसके आसपास में कौन-कौन से सरकारी स्कूल हैं. पोषण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कैसे व किस प्रकार आंगनबाड़ी को शिफ्ट किया जाए. कितने आंगनबाड़ी केंद्रों को इसका लाभ मिल सकता है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा जिले में 331 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकानों में संचालित हैं. विभाग को इसका किराया चुकाना पड़ता है. जर्जर भवनों में संचालित केंद्रों पर भी विचार किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों की शिफ्टिंग के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा समाज कल्याण विभाग मिल कर कार्य को पूरा करेंगे. इसको पूरा करने के लिए विगत दिनों जामताड़ा डीडीसी निरंजन कुमार ने शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी किये हैं. बताया जाता है कि सर्वे के बाद संबंधित सेंटर व स्कूलों की सूची तैयार होगी. जामताड़ा जिले में कुल 1193 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जिसमें 331 केंद्र किराए के मकानों में संचालित हैं. अब नयी व्यवस्था के तहत इसका उद्देश्य स्कूल में शिफ्टिंग के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है