अबुआ आवास राज्य सरकार की है महत्वाकांक्षी योजना : चुन्ना सिंह

विद्यासागर. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (पीएम जनमन) के तहत करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By UMESH KUMAR | July 12, 2025 9:00 PM

मोहनपुर में 288 अबुआ आवास के लाभुकों को कराया गृह प्रवेश प्रतिनिधि, विद्यासागर प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (पीएम जनमन) के तहत करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, डीडीसी निरंजन कुमार, जिप सदस्य सुरेंद्र मंडल, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल मौजूद ते. मौके पर 288 अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराया जा रहा है. आज अबुआ आवास के 288 लाभुकों के लिए खुशी का दिन है. आप लोग गृह प्रवेश कर रहे हैं. वहीं डीडीसी ने कहा कि अबुआ आवास योजना का पहला किश्त मिलते ही लाभुक आवास निर्माण प्रारंभ कर दें, ताकि आवास जल्द पूरा हो सके. वहीं, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. कृषि विभाग, अबुआ आवास, आधार अपडेट, राशन कार्ड के लिए स्टॉल लगाया गया. मौके पर सीओ चोनाराम हेम्ब्रम, रामरतन मंडल, बैजन मंडल, अजीत मंडल सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है