आसानमोड़ा टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित
आसानमोड़ा टोला से मुख्य सड़क जोड़ने के लिए सड़क ही नहीं है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है.
फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के चापुड़िया पंचायत अंतर्गत चापुड़िया गांव का आसानमोड़ा टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. टोला की मुख्य समस्या सड़क है. आसानमोड़ा टोला से मुख्य सड़क जोड़ने के लिए सड़क ही नहीं है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो टोला में कोई बीमार पड़ जाय तो एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है. टोला में कहीं-कहीं पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन टोला को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सड़क नहीं है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आसानमोड़ा टोला में आदिवासी समाज के लगभग 60 परिवार एवं ओबीसी समाज के 30 परिवार रहते हैं, लेकिन आज तक इन लोगों को पीएम आवास का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि टोला में ज्यादा से ज्यादा दस परिवार को आवास का लाभ मिला है, बाकी परिवार आज भी आवास के इंतजार में है. मुखिया मेरीलता मरांडीने बताया कि आसनमोड़ा टोला में कहीं-कहीं पंचायत फंड से पीसीसी निर्माण का कार्य हुआ है. कई लोगों का अबुआ आवास में प्रतीक्षा सूची में नाम दर्ज है तथा आवास प्लस में भी कई लोगों का जियो टैग किया गया है. एकमुश्त में टोला को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पंचायत को फंड उपलब्ध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
