आजीविका कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन, गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
पलाश जेएसएलपीएस में कार्यरत कर्मी अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कहा कि हमारी मांगें लंबे समय से हैं.
जामताड़ा. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष गणेश महतो ने बताया कि पलाश जेएसएलपीएस में कार्यरत कर्मी अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कहा कि हमारी मांगें लंबे समय से हैं. पलाश के कर्मी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं. वहीं इकबाल अहमद ने बताया कि पलाश के कर्मी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन एवं महिला सशक्तिकरण एवं सौंपे गये जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करते हुए आ रहे हैं. परंतु अपनी आजीविका की नैया डूबती जा रही है. मौके पर लाल बिहारी गुप्ता, उत्तम कुमार, गणेश महतो, हरिक दास, कृष्णा कुमार, सूर्यदय कुमार, अशोक मुर्मू, रंजन दास, संजय चक्रवर्ती, परिमल यादव, विप्लव चक्रवर्ती, शिशिर माझी, शेखर प्रसाद, सुभाष रविदास, मुकेश महतो, नरेंद्र सहित अन्य थे. ये है मुख्य मांगें : पलाश जेएसएलपीएस के कर्मचारियों को सोसाइटी एक्ट समाप्त कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. जब तक यह पूर्ण नहीं होता, समान कार्य के लिए समान वेतन सुनिश्चित किया जाए. एनएमएमयू पॉलिसी को बिना विलंब और बिना किसी बदलाव के लागू किया जाए, क्योंकि यह अभी तक लंबित है. एल -05 और एल-08 कर्मचारियों के लिए अनुभव, योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर आंतरिक पदोन्नति की व्यवस्था की जाए. राज्य सरकार की तर्ज पर 3% वार्षिक वेतन वृद्धि और 2% महंगाई भत्ता जोड़कर लगभग 10% की वार्षिक वृद्धि सुनिश्चित की जाए तथा अब तक लंबित वृद्धि का भुगतान किया जाए. एल-05 और एल-08 कर्मचारियों को उनके गृह जिले के निकटतम प्रखंड में पदस्थापित किया जाए तथा बाहर के जिलों में पदस्थापित कर्मचारियों को वापस निकटतम प्रखंड में भेजा जाए. सभी एफटीई कर्मचारियों का वेतन एसएनए स्पर्श के माध्यम से एडमिन कॉस्ट लॉगिन आईडी से दिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
