घर से बाहर बुलाकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, गंभीर
जामताड़ा. पांडेडीह मोहल्ला में युवक संजीव कुमार सिंह के घर से बाहर निकालने पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.
जामताड़ा. थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोहल्ला में युवक संजीव कुमार सिंह के घर से बाहर निकालने पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमलावर के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर पर चाकू के 8-10 जख्म के निशान है. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया. युवक का उपचार कर सदर अस्पताल में ऑब्जरवेशन में रखा गया है. घटना की सूचना जामताड़ा थाना प्रभारी को दे दी गयी है. परिजनों के अनुसार, घायल युवक संजीव कुमार सिंह के छोटे भाई की शादी बुधवार को हुई थी. शादी के दौरान कैमरामैन से किसी बात पर उसका नोक-झोंक हुआ था. हालांकि मामला वहीं पर शांत हो गया था, लेकिन गुरुवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे अचानक चार युवक दो बाइक पर सवार होकर पांडेडीह स्थित उनके घर पहुंचे और घर से बाहर बुलाकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. युवक के सिर में चाकू के 8-10 वार किए गए हैं. इससे उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि युवक की स्थिति चिंताजनक है. फिलहाल इसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. कहा कि सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति बताई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
