माटी घोरे गणेश थीम पर बनाया गया है भव्य पूजा पंडाल
जामताड़ा. गांधी मैदान में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया. माटी घोरे गणेश थीम पर बने भव्य पूजा पंडाल में टेराकोटा की तर्ज पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.
जामताड़ा के गांधी मैदान में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू संवाददाता, जामताड़ा. गांधी मैदान में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया. माटी घोरे गणेश थीम पर बने भव्य पूजा पंडाल में टेराकोटा की तर्ज पर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लगभग तीन घंटे तक पूजा कराई. इस दौरान पुष्पांजलि व आरती हुई. गणपति बप्पा को 51 किलो ग्राम का लड्डू भोग चढ़ाया गया. श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता के अनुसार गणपति बप्पा को विभिन्न तरह के मिष्ठान व फल का भोग लगाया. आयोजन समिति के अध्यक्ष मुक्ताराम दत्त ने बताया कि गांधी मैदान में इस वर्ष 22वां पूजा हो रही है. पूजा को लेकर पूरे शहर के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. भव्य पंडाल के अंदर पट खुलने के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालु जाकर गणपति बप्पा सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं. बताया कि प्रत्येक दिन शाम को गांधी मैदान में मेला का आयोजन होगा. मेले में मनोरंजन के लिए तारामाची, झूला, ड्रैगन, ब्रेक डांस लगाया गया है. मेले में मुंबई के भेलपुरी और बनारस का पान मिल रहा है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य दुकानें भी सजी हुई है. पूरे गांधी मैदान के अंदर और बाहर चारों तरफ रंग-बिरंगे लाइटें लगायी गयी है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. पुरोहित रामानंद पांडेय ने कहा कि भगवान गणेश को अपने घर लाने और उनकी पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता और समृद्धि मिलती है. वहीं पुराना पोस्ट ऑफिस के समीप भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है. काथस्थपाड़ा में भी गणेश पूजा की रही धूम जामताड़ा. शहर के कायस्थपाड़ा में मेरा समिति की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान पंडाल में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. मेरा समिति के अध्यक्ष प्रमोद राउत ने बताया कि 1979 से मेरा समिति पूरे विधि विधान से गणेश जी की पूजा करा रही है. इसे लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है और पूरे बाजार को लाइट से सजाया गया है. मौके पर मेरा समिति के सदस्य सचिन राउत, प्रदीप राउत, राजा राउत, विनय राउत, राकेश राउत, ब्रजेश राउत, विष्णु राउत, करण राउत, गौतम राउत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
