श्री कृष्ण गौशाला में तीन व चार को लगेगा मेला

जामताड़ा. खराब मौसम को देखते हुए इस वर्ष श्री कृष्ण गौशाला जामताड़ा में गोशाला मेले के समय में बदलाव किया गया है.

By UMESH KUMAR | November 1, 2025 8:53 PM

जामताड़ा. खराब मौसम को देखते हुए इस वर्ष श्री कृष्ण गौशाला जामताड़ा में गोशाला मेले के समय में बदलाव किया गया है. श्री कृष्ण गौशाला का 78वां वार्षिकोत्सव तीन और चार नवंबर को गौशाला प्रांगण में मनाया जायेगा. समिति के अनुसार तीन नवंबर सोमवार की शाम छह बजे से वार्षिक आमसभा होगी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रहेंगे. वहीं एसडीओ अनंत कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. लॉटरी खेला का आयोजन 4 नवंबर मंगलवार को होगा. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. शनिवार को तैयारियों को लेकर बैठक हुई. इस दौरान सचिव मिंटू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमल जटिया, दूध मंत्री सुभाष दलान, दिनेश हलवाई, कपूर नारनौलिया, अनूप मुन्नाजी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है