कासीटांड़ में गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मातम

नारायणपुर थाना क्षेत्र के कांसीटांड़ गांव की है घटना. मंगलवार सुबह शौच के लिए घर से निकला था राजकुमार.

By BINAY KUMAR | October 14, 2025 11:17 PM

विद्यासागर. कांसीटांड़ हॉल्ट के समीप रेलवे लाइन किनारे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के कांसीटांड़ गांव के महादेव मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल (10 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे राजकुमार अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह शौच के लिए जा रहा है. काफी देर तक उसके वापस नहीं आने पर परिवार वालों को चिंता हुई. उसके पिता महादेव मंडल ने आसपास खोजबीन शुरू की. खोज के दौरान जब वे रेलवे हॉल्ट के समीप पहुंचे तो देखा कि पानी भरे गड्ढे में कुछ हलचल हो रहा है. पास जाकर देखा तो राजकुमार का सिर नीचे दबा हुआ था. ग्रामीणों की मदद से उसे आनन-फानन में बाहर निकाला गया और जामताड़ा सदर अस्पताल लाया. जहां ऑन द स्पॉट चिकित्सक डॉ मिक्की मांझी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत गहरे पानी में डूबने से हुई है. करीब एक घंटे तक बच्चा पानी में डूबा रहा. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर पुलिस जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक एकलौता पुत्र था. मृतक के पिता महादेव मंडल जामताड़ा के एक मिठाई दुकान में कारीगर का काम करता है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

घटना की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच हो रही है. अभी तक परिजन की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई होगी.

– मुराद हसन, थाना प्रभारी, नारायणपुर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है