जामताड़ा में 85 एचआइवी मरीज, इस वर्ष मिले पांच
पिछले वर्षों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में दिख रही है, लेकिन अभी भी जन-जागरूकता की आवश्यकता बनी हुई है. विश्व एड्स दिवस पर आज जागरूकता कार्यक्रम होंगे.
जामताड़ा. विश्व एड्स दिवस एक दिसंबर पूरे दुनिया में मनाया जाता है. जामताड़ा जिले में एचआइवी जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों ने कई प्रकार के कार्यक्रम किये हैं. विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में इस समय कुल 85 एचआइवी प्रभावित मरीज (सक्रिय मरीज) हैं. इनमें 41 महिलाएं और 44 पुरुष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पिछले वर्षों की तुलना में स्थिति नियंत्रण में दिख रही है, लेकिन अभी भी जन-जागरूकता की आवश्यकता बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस वर्ष जनवरी से नवंबर के बीच पांच नए एचआइवी संक्रमित मरीजों की पहचान की है, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. विशेषज्ञ सुनील कुमार दुबे का कहना है कि नए मामलों का सामने आना इस बात का संकेत है कि जांच और स्क्रीनिंग बढ़ रही है. इससे संक्रमण की पहचान समय रहते संभव हो पा रही है. प्रारंभिक स्तर पर पहचान होने से मरीजों को सही समय पर उपचार उपलब्ध हो रहा है और संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है. जिले में एचआइवी रोकथाम को लेकर चल रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और विशेष शिविरों के माध्यम से अब तक 12,000 लोगों की एचआइवी जांच की है. जांच की संख्या बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए गए हैं. साथ ही, जोखिमग्रस्त समूहों से प्रवासी मजदूर, ट्रक ड्राइवर, खनिक क्षेत्र के मजदूर और कमजोर आर्थिक वर्ग तक विशेष रूप से पहुंच सुनिश्चित की जा रही है. आज से होंगे कई कार्यक्रम : विश्व एड्स दिवस पर जिले में एक दिसंबर से नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, परामर्श शिविर, पोस्टर प्रदर्शन और विद्यालयों में संवाद कार्यक्रम किये जायेगें. चिकित्सकों ने लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने, संक्रमण के तरीकों को समझने और किसी भी तरह के भ्रांतियों से बचने की जानकारी देेंगें. एड्स का लक्ष्य संक्रमण दर को और कम करना तथा अधिक से अधिक लोगों को नि:शुल्क जांच और परामर्श सेवाओं से जोड़ना है. आईसीटी लैब में जांच व उपचार नि:शुल्क : सुनील दुबे : सदर अस्पताल स्थित आईसीटी लैब के काउंसलर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि प्रतिदिन आईसीटी लैब में एचआईवी की जांच होती है. परामर्श की सुविधा है. इस वर्ष पांच नये मरीज पाये गये हैं. ऐसे मरीजों को नियमित दवाओं का सेवन करते हैं. आईसीटी लैब में एचआईवी जांच व उपचार नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
