जनवरी से अब तक 156 साइबर ठग हुए गिरफ्तार, 55 कांड दर्ज

जामताड़ा. जनवरी से अब तक साइबर थाने की पुलिस ने रिकॉर्ड तोड़ साइबर ठगों की गिरफ्तारी की है.

By UMESH KUMAR | August 18, 2025 9:07 PM

इस वर्ष साइबर आरोपितों के पास से 49,77, 200 रुपये नकद हुए जब्त वर्ष 2015 से अबतक करीब 17,291 फर्जी सिम कार्ड कराया गया बंद संवाददाता, जामताड़ा. जनवरी से अब तक साइबर थाने की पुलिस ने रिकॉर्ड तोड़ साइबर ठगों की गिरफ्तारी की है. इस वर्ष अब तक साइबर थाने में कुल 55 कांड दर्ज किये गये हैं, जिसमें 156 साइबर आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. ये सभी करमाटांड़, नारायणपुर, जामताड़ा, मिहिजाम, बिंदापाथर, बागडेहरी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हैं. साइबर ठगों के पास से करीब 501 मोबाइल, 691 फर्जी सिम कार्ड, 49 लाख 77 हजार 200 रुपये नकद राशि जप्त किया है. साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाइक, वाहन लैपटॉप भी जब्त किये गये हैं. इसी के साथ साइबर ठगों की ओर से प्रयोग किये जा रहे वर्ष 2015 से अबतक करीब 17,291 फर्जी सिम कार्ड को बंद कराया गया है. विभाग के इस ताबड़तोड़ छापेमारी से साइबर ठगों में हड़कंप मचा हुआ है. क्षेत्र के ज्यादातर साइबर ठग अन्य राज्यों की ओर रुख करने की बात सामने आ रही है. यहां के साइबर आरोपी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में जाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है