बिजली पर 5% सरचार्ज लगाने का निर्णय हो वापस : चैंबर अध्यक्ष
जामताड़ा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के संताल परगना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर विकास विभाग ने बिजली पर 5% सर चार्ज लगाने का बिल तैयार कर लिया है.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के संताल परगना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर विकास विभाग ने बिजली पर 5% सर चार्ज लगाने का बिल तैयार कर लिया है. झारखंड के सभी नगर निगम में रहने वाले आम जनता एवं व्यापारियों को 5% सरचार्ज शुल्क देना होगा. नगर विकास विभाग ने बिल तैयार कर आम जनता से इस पर अपनी प्रतिक्रिया ईमेल के माध्यम से मांगा है. ईमेल- (1)ud.secy@gmail.com(2) uddeprocurement@gmaim.com है. उस मेल पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने की बात कही है. संजय अग्रवाल ने कहा कि यदि इस 5% सरचार्ज पर नगर निगम की जनता आपत्ति दर्ज कराती है तो नगर विकास विभाग आपकी आपत्ति पर विचार करेगा. अगर निगम की जनता 5% सरचार्ज पर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करती है तो नगर विकास विभाग यह मानकर इस बिल को लागू कर देगा कि नगर निगम की जनता 5% बिजली पर सरचार्ज देने के लिए तैयार है. बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के अतिरिक्त 5% शुल्क नगर विकास विभाग को देना होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री से अपील की कि इस तरह का कोई भी बिल लागू न करे, जो ना तो जनता के हित में है और ना ही व्यापारियों के हित में. यह बिल वापस लिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
