लकड़ी चुनने गयी पहाडि़या युवती से दुष्कर्म

आरोपित को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, गया जेलफोटो: 26 जाम 13 आरोपी प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में एक युवती के साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अमजोरा के एक पहाडि़या की पुत्री रविवार की दोपहर करीब 12 बजे लकड़ी चुनने जंगल गई थी. वहां अकेला पाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

आरोपित को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, गया जेलफोटो: 26 जाम 13 आरोपी प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में एक युवती के साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अमजोरा के एक पहाडि़या की पुत्री रविवार की दोपहर करीब 12 बजे लकड़ी चुनने जंगल गई थी. वहां अकेला पाकर सलीम अंसारी एवं एक अन्य ने युवती से दुष्कर्म किया. जानकारी के बाद ग्रामीण जमा हुए और उनमें से एक आरोपित सलीम अंसारी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है. थाना क्षेत्र के झिलुवा की पार्वती देवी (काल्पनीक नाम) ने गांव के ही कृष्णा सिंह पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.