बीडीओ ने किया चापाकल का उदघाटन

फोटो : 11 जाम 04 उदघाटन करते बीडीओ प्रतिनिधि, फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य कंे द्र में पानी की समस्या को देखते हुए एक चापाकल का बोरिंग कराया गया. जिसका उदघाटन बीडीओ श्रीमान मरांडी ने नारियल फोड़कर किया. इसके बाद श्री मरांडी ने स्वास्थ्य कर्मियों से सारी समस्याओं के समाधान करने की बात कही. मौके पर यक्ष्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

फोटो : 11 जाम 04 उदघाटन करते बीडीओ प्रतिनिधि, फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य कंे द्र में पानी की समस्या को देखते हुए एक चापाकल का बोरिंग कराया गया. जिसका उदघाटन बीडीओ श्रीमान मरांडी ने नारियल फोड़कर किया. इसके बाद श्री मरांडी ने स्वास्थ्य कर्मियों से सारी समस्याओं के समाधान करने की बात कही. मौके पर यक्ष्मा चिकित्सक कृष्णा पंाडेय, लेब टेक्नीशियन लक्ष्मण प्रसाद सिंह, एएनएम सबिता मरांडी, विनीता मुर्मू, एली बागे आदि उपस्थित थे.