नगर निकाय चुनाव को लेकर मिहिजाम में 37 बूथ व जामताड़ा में 26 बूथ बनाये

मिहिजाम में मतदान के लिए कुल 37 बूथ बनाए गए हैं. जबकि जामताड़ा में 26 बूथ बनाए गए हैंं. इस प्रकार विभाग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.

By BINAY KUMAR | December 17, 2025 12:11 AM

जामताड़ा. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी की जा रही है. चुनाव आयोग ने वार्डवार आरक्षण तय कर दिए हैं. वहीं वार्डवार मतदाता की संख्या भी तय कर दी गयी है. इसमें जामताड़ा नगर पंचायत में एक वार्ड में 2000 से अधिक मतदाता हैं. जबकि मिहिजाम नगर परिषद में छह वार्ड में 2000 से अधिक मतदाता हैं. इसके अलावा मिहिजाम में मतदान के लिए कुल 37 बूथ बनाए गए हैं. जबकि जामताड़ा में 26 बूथ बनाए गए हैंं. इस प्रकार विभाग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. जामताड़ा नगर पंचायत में वार्ड-दो में सबसे अधिक 2056 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 1010 तो महिलाएं 1046 हैं. वहीं वार्ड-13 में सबसे कम 1104 मतदाता हैं. दूसरे स्थान पर मतदाताओं की संख्याओं वाला वार्ड सात है. यहां मतदाताओं की संख्या 1981 है. इसमें महिलाएं 1046 और पुरुष 935 हैं. महिला मतदाताओं में वार्ड-सात और वार्ड-दो में 1046-1046 मतदाता हैं. दोनों वार्ड में महिला मतदाताओं की संख्या बराबरी में है. वहीं मिहिजाम में सबसे अधिक मतदाता वार्ड नंबर-एक में हैं. यहां 2730 मतदाता हैं. इसमें महिला 1394 और पुरुष 1336 हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर वार्ड-17 का नंबर आता है. यहां 2230 मतदाता हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों ही की संख्या बराबर-बराबर यानी 1115 है. सबसे कम मतदाता वाला वार्ड 19 से है. यहां सबसे कम 1360 मतदाता हैं. आरक्षण तालिका, जामताड़ा नपं : नगर पंचायत जामताड़ा के वार्ड संख्या एक में अत्यंत पिछड़ा वर्ग -1 अन्य के लिए आरक्षित है. इसी प्रकार वार्ड संख्या दो अनुसूचित जाति महिला के आरक्षित है. वार्ड संख्या तीन अनारक्षित अन्य के लिए है. वार्ड संख्या-चार अनारक्षित अन्य के लिए है. वार्ड संख्या पांच अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 महिला के लिए आरक्षित है. वार्ड-छह अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड सात अनारक्षित अन्य, वार्ड आठ अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 अन्य, वार्ड-नौ अनारक्षित महिला, वार्ड-10 अनारक्षित महिला, वार्ड-11 पिछड़ा वर्ग-2 अन्य, वार्ड-12 अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड 13 अनारक्षित महिला, वार्ड 14 अनारक्षित अन्य, 15 पिछड़ा वर्ग-2 महिला, वार्ड-16 अनारक्षित महिला के लिए है. आरक्षण तालिका, नगर परिषद मिहिजाम : वार्ड-एक अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड-दो अनारक्षित अन्य, वार्ड-तीन अनारक्षित महिला, वार्ड-चार अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 अन्य, वार्ड-पांच अनारक्षित महिला, वार्ड-छह अनारक्षित महिला, वार्ड-सात अनारक्षित अन्य, वार्ड-आठ अनारक्षित महिला, वार्ड-नौ अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड-10 अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 महिला, वार्ड-11 अनारक्षित अन्य, वार्ड-12 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड-13 अनुसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 अन्य, वार्ड-14 अनारक्षित अन्य, वार्ड-15 अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 महिला, वार्ड-16 पिछड़ा वर्ग- 2 महिला, वार्ड-17 अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड-18 पिछड़ा वर्ग-2 अन्य, वार्ड-19 आरक्षित अन्य, वार्ड-20 अनारक्षित महिला के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है