ओके ::: बूथों में सुविधा को लिया जायजा

फोटो: 7 जाम 29 अवलोकन करते जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्यप्रतिनिधि, नाला संचालित स्वीप कार्यक्रम का निरीक्षण पर्यवेक्षक अरविंद कुमार तथा स्वीप के अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को डोर-टू-डोर जाकर किया. इस दौरान आरडीडीइ सह स्वीप के पर्यवेक्षक अरविंद कुमार ने पंाजुनिया पंचायत अंतर्गत नीलजुडि़या, पांजुनिया तथा घोलजोड़ पंचायत के बड़ाघोलजोड़ तथा छोटा घोलजोड़ सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

फोटो: 7 जाम 29 अवलोकन करते जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्यप्रतिनिधि, नाला संचालित स्वीप कार्यक्रम का निरीक्षण पर्यवेक्षक अरविंद कुमार तथा स्वीप के अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को डोर-टू-डोर जाकर किया. इस दौरान आरडीडीइ सह स्वीप के पर्यवेक्षक अरविंद कुमार ने पंाजुनिया पंचायत अंतर्गत नीलजुडि़या, पांजुनिया तथा घोलजोड़ पंचायत के बड़ाघोलजोड़ तथा छोटा घोलजोड़ सहित पकुडि़या पंचायत के क ई गांवों का निरीक्षण किया. सियारकेटिया बूथ संख्या 243, पांजुनिया बूथ संख्या 258 आदि आदर्श बूथों में आधारभूत संरचना, शौचालय, रैंप, दिवाल लेखन आदि की जानकारी ली. इस अवसर पर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, सीओ बंदना भारती, सेंटर मजिस्ट्रेट मर्शीला सोरेन, कैलाश मरांडी, जीपीएस अनिल कुमार, मुखिया महादेव टुडू आदि थे.