जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, चुनौती अभी बाकी है फिर से आशीर्वाद दें

जामताड़ा : जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : झारखंड की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया. साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने बदलाव लाया है. पूरी कोशिश झारखंड की तकदीर और तसवीर बदलने की है. अभी बहुत सारी चुनौती बाकी है. फिर से आशीर्वाद दें. मुख्यमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2019 8:07 AM
जामताड़ा : जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : झारखंड की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया. साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने बदलाव लाया है.
पूरी कोशिश झारखंड की तकदीर और तसवीर बदलने की है. अभी बहुत सारी चुनौती बाकी है. फिर से आशीर्वाद दें. मुख्यमंत्री ने कहा : इस बार संताल परगना को झामुमो मुक्त करना है, क्योंकि ये लोग सिर्फ दुष्प्रचार कर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. इसलिए एक बार फिर आप आशीर्वाद दें, बाकी अधूरे काम को पूरा करेंगे और झारखंड को स्वावलंबी, समृद्ध, खुशहाल और स्वाभिमानी बनायेंगे.
साकार हो रहा पीएम का वादा : मुख्यमंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता से जो वादा किया था, वह साकार हो रहा है. इतने दिनों तक उपेक्षित रहा संताल परगना अब बंदरगाह के चालू हो जाने से विश्व से जुड़ गया है. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत केंद्र व राज्य दोनों का लाभ मिल रहा है. 35 लाख किसानों को झारखंड सरकार ने तीन हजार करोड़ की राशि दी है.

Next Article

Exit mobile version