होली पर केमिकल वाले रंग,अबीर और मिलावटी मिठाई से रहें सावधान

जामताड़ा : रंगों का त्योहार हाेली को लेकर पूरा बाजार सज गया है़ वातावरण भी फाल्गुन के रंग में रंगने लगा है. बाजारों में रंग-गुलाल की खुशबू भी होली का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है़ वहीं बाजार में तरह-तरह के रंग और अबीर बिक रहे है़ं बाजार में कुछ स्थानों पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2019 6:51 AM

जामताड़ा : रंगों का त्योहार हाेली को लेकर पूरा बाजार सज गया है़ वातावरण भी फाल्गुन के रंग में रंगने लगा है. बाजारों में रंग-गुलाल की खुशबू भी होली का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है़ वहीं बाजार में तरह-तरह के रंग और अबीर बिक रहे है़ं बाजार में कुछ स्थानों पर मिलावटी रंग और अबीर भी बिक रही है.

ऐसे रंग, अबीर से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है़ केमिकल वाले रंग और अबीर आपके चेहरे और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है़ं हालांकि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार होली के बाजार में तेजी दिख रही है. बाजार में होली को लेकर उपलब्ध रंग, अबीर और पिचकारी के अलावे टोपी, पगड़ी और मुखौटा का कीमत बढ़ी हुई है़ इस बार पिचकारी 30 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बाजार में बिक रही है़.

वहीं हर्बल रंग 50-200 रुपये तथा हर्बल अबीर 50 से 150 रुपये में बिक रही है़ इस बार हर्बल रंग और अबीर का विशेष डिमांड देखा जा रहा है़ जब 5-10 रुपये में मिलने वाले अबीर और रंग का पैकेट भी बिक रहा है़

होली खलते वक्त रखें सावधानी

विशेषज्ञों के अनुसार रंग से लोगों को परहेज करने की जरूरत है़ क्योंकि मिलावटी रंग चेहरे, त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते है़ं अगर रंग खेल रहे है तो सावधानी बरतनी जरूरी है़ इसके लिए पूरे शरीर में तेल लगाकर, पूरा कपड़ा पहनर, चेहरे पर क्रीम लगाकर ही होली खेलें. इससे नुकसान कम हो सकता है़ वहीं अगर त्वचा या शरीर के किसी हिस्से में जलन, खुजली या दाना दिखायी दे तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करे़ं

Next Article

Exit mobile version