जामताड़ा : विधायक इरफान ने पीएम को अपशब्द कहा, वीडियो वायरल

रांची-जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कह डाला़ विधायक अंसारी के भाषण का वीडियो वायरल भी हो गया़ विधायक नारायणपुर प्रखंड के लोकनिया गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे़. इसमें नोटबंदी की खामी को ग्रामीणों को बताते हुए मोदी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 7:28 AM
रांची-जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कह डाला़ विधायक अंसारी के भाषण का वीडियो वायरल भी हो गया़ विधायक नारायणपुर प्रखंड के लोकनिया गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे़. इसमें नोटबंदी की खामी को ग्रामीणों को बताते हुए मोदी को अपशब्द कह दिया. इस वीडियो में मोदी …. कहते सुना जा सकता है.
कार्यक्रम में विधायक के भाषण के बाद हंसी-ठहाके भी लग रहे थे़ इधर, इस घटना के बाद भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है़ वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि विधायक को मेरा सख्त निर्देश है कि अगर जुबान फिसल गयी है, तो माफी मांगे़ं कभी-कभी बोलचाल में गलती हो जाती है़ माफी मांगने में हर्ज नहीं है़ उन्होंने कहा भाजपा के लोग तो हर दिन हमारे नेताओं को अपशब्द कह रहे है़ं हम उनकी तरह राजनीतिक भाषा का प्रयोग नहीं कर सकते है़ं
प्रधानमंत्री माननीय हैं, अपशब्द का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस
रांची . कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि प्रधानमंत्री माननीय है़ं वह उच्च पद पर बैठे है़ं प्रधानमंत्री किसी भी दल के हों, उनके खिलाफ अपशब्द का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है़ ऐसा नहीं होना चाहिए़ हमारे ऐसे राजनीतिक संस्कार नहीं है़ं इश्यू पर बात होनी चाहिए़ हम सब कहते भी हैं कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया़
प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे अपशब्द देशद्रोह के बराबर : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग करना देशद्रोह के बराबर है़ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के लालन-पालन और उनके मौजूदा राजनीतिक दल की सोच को भी दिखाता है़
कांग्रेस के नेता निचले स्तर पर जाकर टिप्पणी कर रहे है़ं देश की जनता यह देख रही है कि कांग्रेसी नेता आगामी चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर रहे है़ं भाजपा चाहे तो इरफान को उनकी भाषा में जवाब दे सकती है, लेकिन भाजपा के संस्कार ऐसे नहीं है़ं
विधायक के भाषण का वीडियो वायरल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया निर्देश : गलती हो गयी तो माफी मांगें विधायक,भाजपा ने जतायी आपत्ति
भाजपा के लोग छिप कर वीडियो बना रहे थे, साजिश है : इरफान
किसी को गाली देना मेरे संस्कार में नहीं है. यह भाजपा की चाल है. वायरल वीडियो को पूरा देखने के बाद ही दिये गये बयान के बारे में कुछ कह सकते हैं. स्थानीय बोलचाल की भाषा में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश व्याप्त है. मेरे कार्यक्रम में भाजपा के लोग छिप कर वीडियो बना रहे थे और गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं.