झारखंड के इस व्‍यक्ति ने पीएम के निजी सलाहकार व उनकी पत्नी के अकाउंट से उड़ाये एक लाख

जामताड़ा : प्रधानमंत्री के निजी सलाहकार व उनकी पत्नी के खाता से करमाटांड़ के साइबर क्राइम के दो अपराधियों ने एक लाख रुपया फरजी बैंक अधिकारी बन कर उड़ाया लिया है. इस हाइ प्रोफाइल मामले में करमाटांड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुधानी के दो सगे भाई प्रद्युम्न मंडल व प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:01 AM
जामताड़ा : प्रधानमंत्री के निजी सलाहकार व उनकी पत्नी के खाता से करमाटांड़ के साइबर क्राइम के दो अपराधियों ने एक लाख रुपया फरजी बैंक अधिकारी बन कर उड़ाया लिया है. इस हाइ प्रोफाइल मामले में करमाटांड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुधानी के दो सगे भाई प्रद्युम्न मंडल व प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री के निजी सलाहकार जो ओड़िशा के रहनेवाले हैं.
उनके व उनकी पत्नी के एकाउंट से साइबर अपराधी ने 7 अप्रैल 2017 को एक लाख रुपया की निकासी कर ली थी. मामले को लेकर ओड़िशा के संबलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार दोनों साइबर से पुलिस कड़ी से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, इस कांड में और कई अपराधी शामिल है, जिसके गिरफ्तारी के लिए तीन थाना के पुलिस जिसमें जामताड़ा, करमाटांड़ एवं नारायणुपर थाना के पुलिस संयुक्त रूप से जामताड़ा व देवघर जिला में छापेमारी की है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
पहले पत्नी फिर पति को बनाया निशाना
बताया जाता है कि साइबर ठगों ने पहले अधिकारी की पत्नी के खाता से 49 हजार 200 रुपया, उसके बाद अधिकारी के खाता से 50 हजार की ठगी की. मामले को लेकर कुछ दिन पहले संबलपुर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा.
जैसे-जैसे मामला तुल पकड़ा की पुलिस महकमा गुरुवार को करमाटांड़ थाना में जुटने लगे. पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश भी करमाटांड़ थाना पहुंच कर मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं अपने स्तर से आरोपी से पूछताछ की.