जनता दरबार में 100 लोगों ने डीसी के समक्ष रखी समस्याएं
जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी.
संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में करीब 100 से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतें डीसी के समक्ष रखी. उन्होंने सभी समस्याओं को कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया. जनता दरबार में नाली निर्माण, जमीन विवाद, मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल नहीं आने, अत्यधिक बिजली बिल आने, भूमि संबंधित नक्शा, सीमांकन, जमीन पर अवैध कब्जा, अबुआ आवास, पीएम आवास, आपदा मुआवजा, सड़क दुर्घटना मुआवजा, जियाजोरी पंचायत में विभिन्न अनियमितता, स्टेडियम निर्माण में बंदोबस्ती जमीन से जुड़ा मामला, भू अर्जन, स्पॉन्सरशिप योजना, तालाब जीर्णोद्धार आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. एक महिला ने बताया कि उनके पति पारा शिक्षक थे, उनके मृत्यु के पश्चात दो बच्चे हैं, जिनका भरण पोषण में काफी कठिनाई हो रही है. महिला ने डीसी से रोजगार की मांग की. डीसी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीसीपीओ को बुलाकर उनके दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
