Jamshedpur news. सामाजिक सेवा संघ के पहल से मजदूरों को दो महीना का बकाया वेतन मिला

जेम्को कंपनी के ठेकेदार द्वारा दो महीने का वेतन नहीं दिया जा रहा था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 27, 2025 6:24 PM

Jamshedpur news.

परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा और राहरगोड़ा निवासी दो ठेका मजदूरों को जेम्को कंपनी के ठेकेदार द्वारा दो महीना (अप्रैल और मई) का वेतन नहीं दिया जा रहा था. वहीं मजदूरों ने सामाजिक सेवा संघ से वेतन दिलाने का आग्रह किया. सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत ने ठेकेदार से बात कर मजदूरों को उनका दो महीने का वेतन दिलाया. मजदूरों ने गोविंदपुर मजदूर कार्यालय में सभी मजदूर नेता का मुंह मीठा कराया. इस अवसर पर सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, मुखिया शिवलाल लोहरा, मनोज चौरसिया, पूर्णिमा पाल, रूपम सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है