मानगो में वोटर व कर्मियों को सहयोग करेगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं, मतदान कर्मियों के सहयोग के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैनात रहेगी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:58 PM

जमशेदपुर .

मानगो नगर निगम क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं, मतदान कर्मियों के सहयोग के लिए स्वयं सहायता समूह की 600 महिलाएं तैनात रहेंगी. निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चार महिलाएं तैनात रहेगी. निगम अंतर्गत 150 बूथ हैं. ऐसी महिलाओं को आरवीएस एकेडमी में प्रशिक्षण दिया गया. अपर नगर आयुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान केंद्र प्रभारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्रों का पुनः भ्रमण कर मतदान केंद्र की सुविधा का जायजा लेने को कहा है. मतदान केंद्र में मतदान कर्मियों के लिए बेड, कुर्सी ,टेबल आदि को मतदान केंद्रों में व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version