Jamshedpur news. 21 पंचायतों में दो दिनों से पानी की आपूर्ति ठप

बिजली की समस्या, इंटकवेल में गंदा पानी आने व कई जगहों पर पेड़ गिरने की वजह से वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 20, 2025 6:16 PM

Jamshedpur news.

छोटागोविंदपुर जलापूर्ति अंतर्गत आने वाले सभी 21 पंचायत में दो दिनों से पानी की सप्लाई ठप है. लोगों पाइपलाइन से पानी आने का इंतजार करते रहे. जब सप्लाई पानी नहीं आया, तो अन्य जलस्रोतों से पीने के पानी की व्यवस्था किया. पानी आपूर्ति के संबंध में ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सुमी केराई से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या, इंटकवेल में गंदा पानी आने व कई जगहों पर पेड़ गिरने की वजह से वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गया था. कर्मचारियों को लगाकर समस्या को दुरुस्त किया जा रहा है. संभावना है कि शनिवार की सुबह से पानी की आपूर्ति को बहाल किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है