Jamshedpur News : कीताडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पानी की समस्या, टैंकर से हो रही सप्लाई
Jamshedpur News : कीताडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की कमी के कारण सेंटर में प्रसव की सुविधा को बंद कर दिया गया था.
पानी की समस्या के कारण सेंटर में बंद कर दी गयी थी प्रसव की सुविधा
Jamshedpur News :
कीताडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की कमी के कारण सेंटर में प्रसव की सुविधा को बंद कर दिया गया था. प्रसव के लिए लोगों को घर से पानी लाना पड़ रहा था. पानी नहीं लाने पर सेंटर में प्रसव कराने आने वाली महिलाओं को सदर भेज दिया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने टैंकर से पानी उपलब्ध कराया. उसके बाद प्रसव सहित अन्य सुविधा शुरू हो सकी. राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन एक टैंकर पानी स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि यहां पानी की कमी नहीं हो. कर्मचारियों के अनुसार पिछले दो साल से यहां पानी की समस्या है. यहां प्रतिदिन तीन से चार प्रसव कराया जाता है. वहीं राजकुमार सिंह के द्वारा सदर अस्पताल में भी प्रतिदिन दो टैंकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
