warm welcome of jharkhand under 14 basketball team : उपविजेता झारखंड अंडर-14 बास्केटबॉल टीम का जोरदार स्वागत
50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता बनने वाली झारखंड की अंडर-14 बास्केटबॉल टीम सोमवार को देहरादून से जमशेदपुर लौट आयी.
जमशेदपुर. 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता बनने वाली झारखंड की अंडर-14 बास्केटबॉल टीम सोमवार को देहरादून से जमशेदपुर लौट आयी. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खेलप्रेमियों, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम का जोरदार स्वागत किया. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का फूल-माला और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ. इस अवसर पर झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जे पी सिंह, प्रेसिडेंट हरभजन सिंह, प्रदीप मुखर्जी, मुख्तार आलम खान, कोच एमडी आरिफ आफताब, आदर्श कुमार, विशाल दास, अजहर खान, ताहिर हुसैन, मो अकबर खान, मो आफताब आलम मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि देहरादून में 4-10 अक्तूबर तक आयोजित 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम फाइनल में उत्तर प्रेदश के हाथों हारकर उपविजेता रही. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में झारखंड की टीम अपराजित थी. झारखंड के रितेश मुर्मू को बेस्ट थ्री शूटर का खिताब मिला. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने झारखंड टीम को 2 लाख रुपये व रितेश को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
