Jamshedpur News : पॉक्सो विशेष कोर्ट के न्यायाधीश बने विमलेश कुमार सहाय
Jamshedpur News : जमशेदपुर सिविल कोर्ट में कई न्यायाधीश इधर से उधर किये गये हैं. वहीं फेरबदल के बाद गुरुवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट में न्यायाधीशों ने योगदान देकर कार्यभार संभाला.
जमशेदपुर सिविल कोर्ट : पांच न्यायाधीशों का कोर्ट बदला
नयी व्यवस्था में अब एडीजे-4, एडीजे-7, एडीजे-8 न्यायाधीश का पद रिक्त
Jamshedpur News :
जमशेदपुर सिविल कोर्ट में कई न्यायाधीश इधर से उधर किये गये हैं. वहीं फेरबदल के बाद गुरुवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट में न्यायाधीशों ने योगदान देकर कार्यभार संभाला. इसमें पॉक्सो विशेष कोर्ट में न्यायाधीश बने एडीजे-1 विमलेश कुमार सहाय ने योगदान दिया. मालूम हो कि पॉक्सो विशेष कोर्ट के न्यायाधीश एसडी त्रिपाठी का प्रमोशन के साथ ट्रांसफर होने से यह पद रिक्त था. इसी तरह एडीजे-1 पद पर एडीजे-2 न्यायाधीश के पट्टेदार ने योगदान दिया. जबकि एडीजे-2 में एडीजे-3 न्यायाधीश आनंदमणि त्रिपाठी ने योगदान देकर कार्यभार संभाला. एडीजे-3 में एडीजे-7 वैशाली श्रीवास्तव ने योगदान देकर कार्यभार संभाला. जबकि कोर्ट की नयी व्यवस्था में अब एडीजे-4, एडीजे-7, एडीजे-8 न्यायाधीश का पद रिक्त है. जबकि एडीजे-5 न्यायाधीश मंजू कुमारी व एडीजे-6 नमिता चंद्रा पूर्व की भांति यथावत है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
